दुबई से कोरोना पॉजिटिव संग आया था युवक, जांच के लिए नमूना भेजा गया
दुबई से कोरोना पाजिटिव संग आए महराजगंज के माधोपुर गांव निवासी युवक का नमूना बुण्रपरी करे जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज भेजा गया। कोरोना पाजिटिव के साथ आने की सूचना यहां केन्द्र सरकार से मिली, जिसके बाद प्रशासन ने मंगलवार की शाम युवक को उसके गांव के क्वारंटीन से उठाकर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था। देर रात तक रिपोर्ट मिल जाने की बात कही जा रही है।
परतावल क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी युवक दुबई से आया था। चार दिनों पहले घर पहुंचा। सुरक्षा के लिहाज से उसे गांव के प्राथमिक स्कूल में बने क्वारंटीन वार्ड में रखा गया। कोरोना पॉजिटिव संग यात्रा करने की रिपोर्ट पर जिला प्रशासन हरकत में आ गया। डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर आरबी सिंह के साथ स्वास्थ्य टीम मंगलवार की देर रात गांव में पहुंची और क्वारंटीन वार्ड से युवक को विशेष एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाई। जिला अस्पताल में उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।
बुधवार को जिला अस्पताल के डा.एएम भाष्कर और एलटी ने आइसोलेश कक्ष में भर्ती इस युवक के लार का नमूना लिया। अस्पताल प्रशासन ने नमूने को सील कराने के बाद उसे तुरंत मेडिकल कालेज भेज दिया। सीएमएस डा. एके राय का कहना है कि देर रात तक रिपोर्ट मिल जाएगी। रिपोर्ट आने तक कुछ नहीं कहा जा सकता है।