इलाज कराकर लौटे तो टूटा मिला घर का ताला, सामान गायब

इलाज कराकर लौटे तो टूटा मिला घर का ताला, सामान गायब









संतकबीरनगर की कोतवाली खलीलाबाद के गोला चौकी अंतर्गत बंजरिया पश्चिमी में बीती रात चोरों ने एक बंद घर के दरवाजे का ताला तोड़कर नगद सहित लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित अमित कुमार राय ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित ने तहरीर में लिखा है कि वह बंजरिया पश्चिमी वार्ड नंबर 11 मकान नंबर 389 में रहते हैं। 


वह 16 फरवरी को दिन में करीब 11 बजे अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए लखनऊ चले गए थे। इलाज कराकर घर वापस लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा था। जबकि मेन गेट का ताला बंद था। अंदर जाने पर देखा तो आलमारी एवं दरवाजों का लाक टूटा हुआ था और सभी सामान बिखरा पड़ा था। 


देखने के बाद पता चला कि अलमारी में रखा एक लाख पैंतालीस हजार रूपये नगद सहित करीब आठ लाख के जेवरात व कीमती सामान गायब था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश शुरू कर दी है।